सोनू निगम के साथ हुई हाथापाई

मुंबई (Mumbai) में सोमवार रात (20 फ़रवरी 2023) म्यूजिक इवेंट (music event) के दौरान सिंगर सोनू निगम (Singer Sonu Nigam) और उनकी टीम के बीच सेल्फी लेने को लेकर आपस में धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई। इस दौरान सोनू के गुरु गुलाम मुस्तफा खान (Guru Ghulam Mustafa Khan) के बेटे और उनके करीबी दोस्त रब्बानी खान और उनके बॉडीगार्ड को भी चोटें आईं। सोनू निगम ने इस संबंध में उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना विधायक के बेटे के खिलाफ चेंबूर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

सोनू निगम की टीम ने बताया, सोनू निगम परफॉर्म करके लौट रहे थे, तभी उद्धव गुट के शिवसेना विधायक प्रकाश फटरपेकर के बेटे स्वप्निल ने सोनू के मैनेजर सायरा से बदसलूकी शुरू कर दी। इसके बाद सोनू निगम मंच से नीचे उतर रहे थे, तभी विधायक के बेटे ने पहले सोनू निगम के बॉडीगार्ड हरी को धक्का दिया। फिर सोनू से हाथापाई हुई। इस दौरान सोनू निगम के साथ रब्बानी खान भी मौजूद थे, हाथापाई के दौरान वह मंच से नीचे गिर पड़े। सोमवार की देर रात घटना के बाद सिंगर थाने पहुँचे और आरोपी के खिलाफ एफआईार (FIR) दर्ज कराई।