
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की मोनाश यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं (Monash University Researchers) ने ब्लड टेस्ट का नया तरीका इजाद किया है, जिसमें मात्र 20 मिनट में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का पता लगाया जा सकता है। इसकी मदद से इलाज की गति को तेज करने और संक्रमण को थामने की उम्मीद जताई जा रही है। इस जांच में कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ शरीर में बनने वाले एंटीबॉडी की पहचान की जाती है। शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने प्लाज्मा की बहुत थोड़ी सी मात्रा से ही वायरस की पहचान में कामयाबी पाई है।