
उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) मे कोरोना के मामलों (cases of corona) में कमी आ रही है। इसको देखते हुए सरकार ने 1 जुलाई से सभी स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी है। सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि इन स्कूलों में फिलहाल बच्चों को आने की अनुमति नहीं होगी। विद्यालय प्रबंधन शैक्षिक और गैर-शैक्षिक कार्यों के लिए अपने अध्यापकों/कर्मचारियों को जरूरत के अनुसार बुला सकेगा।
प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए सरकार के स्तर से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि स्कूलों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया है। इससे पहले यूपी में 30 जून तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था।
आपको बता दें कि उत्तर-प्रदेश में सभी सरकारी, गैर सरकारी, परिषदीय आदि विद्यालयों में कोरोना काल शुरू होने के समय से ही शैक्षिक गतिविधियों को ऑनलाइन संचालित किया जा रहा है। हालांकि बीच में कुछ दिनों तक स्कूलों में अभिवावकों की सहमति से 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को आने की इजाजत दी गई थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने पर ये आदेश रद्द कर दिया गया।