राजस्थान में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल

राजस्थान (Rajasthan) में रोजाना कोरोना (corona) के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। जिसके चलते कल राज्य सरकार (State government) ने एक फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा और 10 फरवरी से छठी से नौवीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोलने (open schools) का ऐलान किया है। हालांकि स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प जारी रखना होगा। इसके साथ ही राज्य में बाजार, माल व व्यापारिक प्रतिष्ठान अब रात 10 बजे तक खुल सकेंगे जबकि रविवार का जन अनुशासन कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के मामले कम होने के मद्देनजर कल रात संशोधित दिशानिर्देश जारी किए है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अभय कुमार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक, विद्यार्थियों को माता पिता/ अभिभावक की लिखित सहमति के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा।

आपको बता दें कि राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 8,125 नए मामले सामने आए तथा 21 मरीजों की मौत हो गई। जिनमें राजधानी जयपुर में 2,300, जोधपुर में 707, उदयपुर में 657, भरतपुर में 478, कोटा में 458 और अलवर में 408 मामले दर्ज किए गए हैं।