राजस्थान में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल

राजस्थान की सरकार(Government of Rajasthan)  कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्कूल (School) और अन्य शैक्षणिक संस्थान 2 अगस्त से खोलने जा रही है (going to open from 2 august)। इसके लिए कल राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सैद्धांतिक सहमति दी गई है। इस बैठक के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर  यह जानकारी दी है। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कल शाम को मुख्यमंत्री निवास पर हुई राज्य मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी। इसमें स्कूलों के लिए कम्प्यूटर अनुदेशकों की नियमित भर्ती करने और राजस्थान जन आधार प्राधिकरण नियम-2021 के अनुमोदन तथा विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।