
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है। सरकार के आदेश के मुताबिक दिल्ली में चरणवार तरीके से स्कूलों को एक सितंबर से खोला जाएगा। पहले चरण में एक सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा के क्लासेज शुरू होंगे। फिर 6ठी से 8वीं कक्षा के क्लास 8 सितंबर से शुरू किये जाएंगे। अभी प्राइमरी स्कूलों को खोलने का कोई निर्णय नहीं हुआ है।
दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि स्कूलों-कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को क्रमवार खोलने की अनुमति दी गई है। एक सितंबर से 9वीं से 12 वीं के स्कूल और कोचिंग संस्थान खुलेंगे। इसके साथ ही सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों को भी खोलने का फैसला किया गया है।