राजधानी दिल्ली में बंद रहेंगे 8वीं कक्षा तक के स्कूल

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी में है। आज डीडीएमए (DDMA) द्वारा सभी गाइडलाइन्स भी जारी कर दी गई हैं। इनके मुताबिक, 8वीं तक के स्कूलों को अभी बंद ही रखा जाएगा। डीडीएमए के आदेशानुसार, 9वीं कक्षा से ऊपर के सभी स्कूल, कॉलेज, ट्रेनिंग सेंटर, लाइब्रेरी को 50 फीसदी की क्षमता के साथ खोला जाएगा। आदेश में कहा गया है कि सभी संस्थानों को कोरोना की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए छात्रों को बुलाना चाहिए।