राजधानी में आज से खुल गए स्कूल

देश में कोरोना (corona) के मामलों में कमी आ रही है। जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) के स्कूल आज से खोल (school open from today) दिए गए है। दरअसल दिल्ली में संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए आज से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। स्कूल खुलने के पहले दिन काफी संख्या में छात्र पहुंचे हैं। आपको बता दें कि दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पैरेंट्स की लिखित सहमति के बाद ही प्रवेश मिलेगा। दिल्ली के सर्वोदय कन्या विद्यालय में भी काफी संख्या में छात्राएं आज स्कूल पहुंची। स्कूल में कई दिनों बाद अपने दोस्तों से मिल रही छात्राएं इस दौरान काफी खुश नजर आईं।

स्कूल आज से बेशक खोल दिए गए हैं लेकिन इस दौरान कोविड-19 नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है। छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल आने पर सैनिटाइजेशन (sanitization) के अलावा कक्षाओं में भी सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियम का पालन अनिवार्य है।