आज से कई राज्यों में खुल गए स्कूल

देश में कोरोना का कहर जारी है। हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच कई माह के बाद आज से उत्तर प्रदेश, पंजाब और सिक्किम (Uttar Pradesh, Punjab and Sikkim) में स्कूल खुल (Open school) गए हैं। इन सभी स्कूलों को कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है।

आपको बता दें कि, जारी की गई गाइडलाइन्स (Guidelines) में यह कहा गया है कि स्कूल में फर्नीचर, स्टेशनरी, कैंटीन तथा लैब के साथ ही पूरे परिसर और क्लास रूम को रोज सैनिटाइज करना होगा। वहीं एक क्लास में एक दिन में 50 फीसदी बच्चे ही बैठेंगे और दूसरे दिन बाकी के बच्चों की पढ़ाई होगी। दो बच्चों के बीच 6 फीट की दूरी रखना जरूरी है।

वहीं इसके अलावा सबसे कड़ा नियम यह है कि कोई भी बच्चा अपने माता-पिता की बिना लिखित अनुमति के स्कूल नहीं आएगा। साथ ही कोशिश यह करनी चाहिए कि माता-पिता खुद बच्चे को स्कूल लाएं और वापिस लेकर जाएं। वहीं अगर स्कूल वर्दी की बात करें, तो बच्चों को पूरी बाजू की कमीज-पैंट या सलवार-कमीज और जूते-मोजे पहनना जरूरी है। इस सभी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।