दिल्ली में आज से फिर खुले स्कूल

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में प्रदूषण (Pollution) के कारण करीब दो सप्ताह तक बंद रहे स्कूल आज से फिर से खोल दिया गया हैं। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 13 नवंबर को वायु गुणवत्ता के खतरनाक स्तर को देखते हुए सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को एक सप्ताह के लिए बंद करने का ऐलान किया था। वहीं शनिवार को दिल्ली सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश जारी किया था और कहा था कि सोमवार से राजधानी के सभी स्कूल फिर से खुल जाएंगे।

आपको बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है। आज सुबह दिल्‍ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index)  411 दर्ज किया गया है। जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं कल दिल्‍ली के एक्यूआई (AQI)  का स्‍तर 397 था। जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में राजधानी की वायु गुणवत्ता ओर खराब होने वाली है।