
देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में आज से नर्सरी से 8वीं कक्षा तक (Schools Reopen Nursery to Class 8) के लिए स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं, हालांकि कुछ अभिभावक चिंतित हैं। वहीं कुछ अन्य परिवहन सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जबकि 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूलों को दोबारा खोल दिया गया है। वहीं स्कूलों में बच्चों, शिक्षकों और अन्य लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। हर समय सामाजिक दूरी बनाकर रखनी होगी।
आपको बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 512 नए मामले सामने आए है और 12 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना से अब तक 26,072 लोगों की मौत हो चुकी है।