दिल्ली में कल से खुलेंगे 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए स्कूल

दिल्ली में कल 5 फरवरी (Schools open from tomorrow) से कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए स्कूल खुल जाएंगे (for 9th and 11th class)। दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा की है। इससे पहले 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं के लिए भी स्कूल खुल चुके हैं।

कल से इन स्कूलों के साथ ही दिल्ली के सभी डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कराने वाले संस्थान, पॉलीटेक्निक और आईटीआई को भी खोलने की घोषणा की गई है। हालांकि सभी छात्रों को स्‍कूल में आना जरूरी नहीं है। लेकिन जो छात्र आना चाहते हैं, उन्हें अपने अभिभावकों की लिख‍ित अनुमति लाना जरूरी होगा।

कोरोना महामारी के कारण पिछले साल 16 मार्च से स्कूल व कॉलेज बंद हैं। इसके बाद से ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। अब कोरोना के रुकने और वैक्सीनेशन शुरू होने के कारण फिर से इन्हें खोला जा रहा है। परीक्षाओं और प्रैक्टिकल की तैयारियों के मद्देनज़र ऐसा किया जा रहा है। सभी स्कूलों व कॉलेजों को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। मास्क लगाना तथा सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। पूरे स्कूल तथा कॉलेजों के अंदर सैनिटाइजेशन करना जरूरी है।