
देश में मानसून की बारिश (monsoon rain) ने कई राज्यों में तबाही मचा रखी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल (Madhya Pradesh, Rajasthan, Uttar Pradesh, Himachal) और बिहार में पिछले 48 घंटे से भारी बारिश हो रही है। इन सभी राज्यों में मंगलवार के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले 2 दिन बारिश से कोई राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कुछ निचले इलाकों में जलजमाव की खबरें हैं। आईएमडी ने लोगों को मूसलाधार बारिश के बीच यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। भारी बारिश के चलते भोपाल, हरदा, सीहोर, रतलाम, उज्जैन और इंदौर समेत 11 जिलों में स्कूल बंद है। सभी 24 अगस्त तक स्कूल बंद रहेंगे।