तमिलनाडु के 27 जिलों में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद

इन दिनों दक्षिण भारत (South India) में जोरदार बारिश हो रही है। तमिलनाडु और पुडुचेरी (Tamil Nadu and Puducherry) में बीते एक हफ्ते से मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के 27 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। भारी बारिश के कारण चेन्नई के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। सड़कों व गलियों में पानी भर गया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार (11 नवंबर 2022) को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई, तिरुवल्लूर, कल्लाकुरिची, सेलम, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, रानीपेट, तिरुवन्नामलाई जिलों और पुडुचेरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। विभाग का कहना है कि एंटी साइक्लोन की वजह से मौसम का मिजाज बदला है। श्रीलंका के तट पर बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।