15 फरवरी से उत्तर-प्रदेश में खुल सकते हैं स्कूल

देश में कोरोना महामारी फैलने (Corona epidemic outbreak) के बाद स्कूल, कॉलेजों को बंद (Schools, colleges closed) कर दिया गया था। लेकिन अब इस महामारी के प्रकोप के कम होने के साथ ही देश में फिर से स्कूल खोले जाने (School opening) शुरू हो गए हैं। राजधानी दिल्ली में भी स्कूलों को खोला जा चुका है। इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी से स्कूलों को खोला जा सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग ने छठी और आठवीं तक की कक्षाओं के स्कूलों को 15 फरवरी से खोले जाने को लेकर प्रस्ताव भी जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बीते दिनों स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग को निर्देश दिया था। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश में छठी और आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने की तैयारी शुरू कर दी थी। विभाग द्वारा इस प्रस्ताव को योगी आदित्यनाथ के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।