कोरोना वायरस (Corona Virus) अब चीन, इटली, स्पेन, दक्षिण कोरिया के बाद अमेरिका (America) में सबसे ज्यादा अपना कहर बरपा रहा है। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए पूरे अमेरिका के स्कूल-कॉलेजों (School-colleges) को एक साल के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है। बोस्टन यूनिवर्सिटी (Boston University) पहले से ही अपनी कक्षाएं बंद कर चुका है। अब ज्यादा से ज्यादा कक्षाओं को ऑन लाइन लेने पर जोर दिया जा रहा है। ये फैसला वॉशिंगटन डी.सी. (Washington D.C.) समेत देश के कम से कम 37 राज्यों में लागू किया गया है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,738 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि यह, इससे एक दिन पहले मारे गए लोगों की संख्या से कम है। इसके साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 46,583 हो गई है।