कोरोना के कारण नागपुर में फिर से स्कूल-कॉलेज तथा बाज़ार बंद

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है। महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों के साथ ही नागपुर में भी कोरोना के खतरे को देखते हुए सख्ती की गई है। नागपुर जिला संरक्षक मंत्री नितिन राउत (Minister Nitin Raut) ने बताया कि जिला प्रशासन ने अब आगामी 7 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रखने का फैसला किया है। इस दौरान मुख्य बाजारों को शनिवार रविवार के दिन बंद रखा जाएगा, जबकि बाकी दिनों में 50 फ़ीसदी की क्षमता के साथ उन्हें चलाया जा सकता है। साप्ताहिक बाजारों को भी 7 मार्च तक बंद रखने का आदेश प्रशासन ने दिया है।