स्वाइन फ्लू के कहर से स्कूल बंद

लगता है कि ‘स्वाइन फ्लू’ (Swine Flu) का प्रकोप भारत में फिर से बढ़ने लगा है। इससे बचने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। राजस्थान (Rajasthan) में कई निजी विद्यालयों (Private Schools) में एक सप्ताह की छुट्टी कर दी गई है। विद्यालयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वाइन फ्लू के चलते 25 फरवरी तक कस्बे एवं बाहर से आने वाले बच्चों की एक सप्ताह की छुट्टी कर दी गई है। स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए सामाजिक संगठन एवं आम आदमी भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। गुरुवार को ‘शेखावाटी आयुर्वेद महाविद्यालय’ (Shekhawati Ayurved Mahavidyalaya) की ओर से तालाब पार्क के पास एक शिविर लगाकर लोगों को स्वाइन फ्लू का काढ़ा पिलाया गया। अभियान के तहत महाविद्यालय के निदेशक डा. जगदीश प्रसाद शर्मा, प्राचार्य राकेश पाण्डेय एवं डा. ऋतुराज शर्मा के नेतृत्व में करीब दो हजार लोगों को स्वाइन फ्लू का काढ़ा पिलाया गया। एआईडीवाईओ (AIDYO) संगठन की ओर से कस्बे के मुख्य बाजार, जमुना मिश्रा अकादमी, रमादेवी मेमोरियल स्कूल, साबू स्कूल, गढ़ स्कूल, दुर्गा पब्लिक स्कूल, राकेश अकादमी समेत कस्बे एवं आस-पास के गाँवों में बने स्कूलों के बच्चों को स्वाइन फ्लू की दवा पिलाई गई। भगत सिंह सर्किल पर भी शेखावाटी आयुर्वेद महाविद्यालय की ओर से लोगों को स्वाइन फ्लू का काढ़ा पिलाया गया।