
भारत की घरेलू टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (Indian Premier League) के 13वें सीजन (Season 13) के लिए मैचों की सूची (Schedule of Matches) का ऐलान कर दिया गया है। इस साल होने वाले आईपीएल में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। इस बार सप्ताहांत (Weekend) पर सिर्फ तीन मैच ही खेले जाएंगे, जिसमें शनिवार को एक और रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। इस वजह से इस बार यह प्रतियोगिता एक सप्ताह और लंबी चलेगी। पहला मुकाबला पूर्व विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 29 मार्च 2020 को वानखेड़े स्टेड़ियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा। अंतिम मुकाबला 24 मई 2020 को होगा।