![Yes bank](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/03/Yes-bank-1-696x464.jpg)
‘यस बैंक’ (Yes Bank) को संकट से उबारने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। एसबीआई बोर्ड ने यस बैंक में निवेश को लेकर अपनी सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी है, जिसकी जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) को दे दी गई है। आज मुंबई में एक प्रेस वार्ता (Press Conference) में एसबीआई के चेयरमैन (SBI Chairman) रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) ने बताया कि हम यस बैंक में फिलहाल ₹2,450 करोड़ निवेश करने जा रहे हैं। इसकी पूरी योजना बनाने के बाद हम 9 मार्च को रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के पास जाएंगे। कानूनी प्रावधानों के मुताबिक एसबीआई यस बैंक के 49% शेयर खरीद सकता है। यस बैंक के खाताधारकों (Account Holders) को डरने की कोई जरुरत नहीं है। कुछ दिनों में यह संकट दूर हो जाएगा।