एसबीआई ने दी ग्राहकों को राहत

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को अपनी मौद्रिक समीक्षा बैठक में ऋण पर ब्याज दरों (Interest rates on loan) को कम करने का फैसला लिया था। आज इस पर अमल करते हुए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए ऋण पर ब्याज दरों को कम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, सभी परिपक्वता (Maturity) अवधि के ऋणों पर सीमांत कोष की लागत आधारित ब्याज दरों (MCLR) में 0.05 फीसदी की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद एक साल की परिपक्वता अवधि वाले ऋण का MCLR कम होकर 7.85 फीसदी पर आ गया है। एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष में 9वीं बार ब्याज दरों (MCLR) में कटौती की है। इससे आने वाले दिनों में लोगों को सस्ता गृह और वाहन ऋण (Home and Auto Loan) मिल सकेगा। संशोधित की गई नई दरें 10 फरवरी से लागू हो जाएंगी।