
इन दिनों सोशल मीडिया का उपयोग हर कोई करता है। इसके लिए लोग अपने मोबाईल पर कई तरह के एप्प डाउनलोड़ (Download App) कर लेते हैं। लेकिन, इनके उपयोग से जितना फायदा होता है, उतना ही निजी जानकारियों के फैलने का खतरा भी बना रहता है। आजकल गूगल पर बहुत सारे एप्प मौजूद हैं, लेकिन उनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जिनसे आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत होती है। एक शोध में पता चला है कि गूगल पर काफी फर्ज़ी एप्प (Fraud app) हैं, जिनकी वजह से आपकी निजी और गुप्त जानकारियाँ (Personal and secret information) फैल सकती हैं। इसके लिए लोग, ऑप्टिमाइजेशन टूल (Optimization tool), जिन्हें अनजाने में ही सही, अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लेते हैं। इन एप्प के अंदर ‘मालवेयर’ (Malware) नामक खतरनाक वायरस (Virus) मौजूद होता है। इसके लिए आप इन एप्प को डाउनलोड करने से बचें और अपनी निजी जानकारियों को सुरक्षित रखें।