सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने ली मंत्री पद की शपथ

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Govt) के दो नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को राजभवन में आयोजित किया गया। राजभवन (Raj Bhavan) में सौरभ भारद्वाज और आतिशी (Saurabh Bhardwaj and Atishi) ने मंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्‍य भी उपस्थित थे। आतिशी दिल्ली की नई शिक्षा मंत्री होंगी। वे शिक्षा के अलावा ऊर्जा और पर्यटन विभाग भी संभालेंगी। वही सौरभ भारद्वाज दिल्ली के नए स्वास्थ्य मंत्री होंगे। वे स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग को संभालेंगे।