सत्येंद्र जैन की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कोहराम लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत और बुखार हो गया है, जिसके बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सत्येंद्र जैन को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जो कोरोना  के लक्षणों में शामिल है। उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी खासी और बुखार के बाद घर पर ही आइसोलेट होना पड़ा था। इसके बाद सीएम का कोरोना टेस्ट भी हुआ था। अच्छी बात यह थी की केजरीवाल का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया।