
दिल्ली (Delhi) के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री (former health minister) और आप नेता सत्येंद्र जैन (AAP leader Satyendar Jain) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत मिल गई है। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को दी गई अंतरिम राहत बरकरार रखी है। जैन अगले आदेश तक अंतरिम जमानत पर बाहर ही रहेंगे। मामले की अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे सत्येंद्र जैन को मई 2022 में गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले 2017 से 2022 तक उनसे कई बार पूछताछ भी की गई थी। कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर उन्हें अंतरिम जमानत दी थी। हालांकि, कोर्ट ने उन पर कई तरह की पाबंदियां भी लगाई थीं। इनमें मीडिया से बातचीत भी शामिल है।