
बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का आज सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। इस बात की ख़बर उनके पुराने दोस्त अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्वीट के जरिए दी। अनुपम खेर ने बताया कि 66 साल के सतीश कौशिक दिल्ली में अपने दोस्त के घर पर थे, जब उन्हें कुछ बेचैनी महसूस हुई। अनुपम खेर ने बताया कि सतीश कौशिक ने अपने ड्राइवर से कहा कि वो उन्हें हॉस्पिटल लेकर चले, रास्त में ही उन्हें हार्ट अटैक आया। उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में मातम पसर गया है। सतीश कौशिक के निधन पर हंसल मेहता, सोनी राजदान, मनोज बाजपेयी और कंगना रनौत समेत कई हस्तियों ने दुख जताया है।
फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Filmmaker Hansal Mehta) ने इंस्टाग्राम पर सतीश कौशिक को एक ऐसे अभिनेता के रूप में याद करते हुए लिखा, जो बेहतर किरदारों का भूखा था। उन्होंने कहा कि सतीश जी बहुत जल्दी चले गए, ये भी नहीं पता कि कैसे कहूं कि तुम बहुत याद आओगे। बेहतर किरदारों के लिए आपकी भूख, कहानियों के लिए आपका जुनून और जीवन के लिए आपका प्यार अपूरणीय है। हमारी साथ में बनी फिल्म ‘एक डायरेक्टर की मौत’ अब फिल्म नहीं रही। ओम शांति।