कमाल की कोरियोग्राफर थीं सरोज खान

बॉलीवुड़ की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Death of Bollywood choreographer Saroj Khan) का निधन होने से सभी को बहुत दुख पहुंचा है। वे बॉलीवुड़ में सबकी पसंदीदा थीं। उनका जन्म 22 नवंबर, 1948 को हुआ था। उन्हें बचपन से ही नाचने का बहुत शौक था। सरोज ने मात्र 3 साल की उम्र में ही पहली बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर काम किया। सरोज खान ने अपने चार दशक के फिल्मी जीवन में 2 हजार से अधिक गानों को कोरियोग्राफ किया (More than 2,000 songs)। सरोज खान की माधुरी दीक्षित के साथ जोड़ी बहुत सफल रही। 1988 में फिल्म ‘तेजाब’ के गाने ‘एक, दो, तीन, चार’ और 1991 में फिल्म ‘बेटा’ के गाने ‘धक-धक करने लगा’ को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था, जिसने माधुरी को एक बड़ा स्टार बना दिया। सरोज के हिट गानों में फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ का  ‘हवा-हवाई’, ‘चांदनी’ का ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ का ‘जरा सा झूम लूं मैं’, ‘जब वी मेट’ का ‘ये इश्क हाय’ आदि प्रमुख हैं। सरोज खान को तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है (Three times National Award)। बतौर कोरियोग्राफर उनकी आखिरी फिल्म 2019 में आई माधुरी दीक्षित की ‘कलंक’ थी।