बिहार में जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिजनों को सरकर देगी मुआवजा

बिहार (Bihar) में अब जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिजनों को भी मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister’s Relief Fund) से चार लाख रुपये नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार देगी। मोतिहारी में करीब 22 लोगों की हुई है। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि सारण, सीवान, गोपालगंज में जहरीली शराब में मरने वाले सभी परिवारों के परिजनों को शपथ पत्र देकर यह राशि आवेदन पर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि वर्ष 2016 के बाद से जहां भी जहरीली शराब से मौत हुई है, उन सब के परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जायेगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह शराबबंदी के बावजूद इन ख़बरों से परेशान हैं। परेशानी की वजह वह परिवार भी हैं, जिनके लोगों ने जहरीली शराब कांड में अपनी जान गंवा चुके हैं। शराबबंदी लागू होने के बाद अब-तक जिन लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई है, उनके परिजनों को सिर्फ एक पेपर पर यह घोषणा करनी होगी कि वह शराब के खिलाफ और शराबबंदी के पक्ष में हैं, इसे बुरा मानते हैं और परिवार के फलां सदस्य के शराब पीकर मरने के बाद परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह शराबबंदी के खिलाफ हैं और रहेंगे।