अगले महीने फरवरी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है। इस टीम में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80 के औसत से रन बनाने वाले मुंबई के बल्लेबाज सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) को टीम में जगह नहीं मिली है, जिससे हर कोई हैरान है। 25 साल के इस बल्लेबाज ने 2021-22 के रणजी सीजन में 123 के औसत से रन बनाए थे। इस रणजी सीजन में भी उनका जलवा है। उन्होंने 5 मैचों में 107 के औसत से रन बनाए हैं। इसके बाद टेस्ट टीम में उनकी अनदेखी की जा रही है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए चुनी गई टीम में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को शामिल किया गया है। सड़क दुर्घटना का शिकार हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह किशन को बैकअप विकेटकीपर चुना गया है।