
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने देसी डांस से हर किसी को दीवाना बना रखा है। उनका गाना पुराना हो या नया सोशल मीडिया (social media) पर धड़ल्ले से वायरल हो जाता है। यहां तक की फैंस भी उनके लेटेस्ट अपडेट का इंतजार करते रहते हैं, वहीं इसी इंतजार पर विराम लगा सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सपना का डांस और उनके एक्सप्रेशन देख आप भी उनकी तारीफ करने से अपने आप को रोक नहीं पाएंगे। इस वीडियो में सपना ने नीले रंग की साड़ी पहनी है। जिसमें वह बहुत खुबसूरत लग रही हैं।
पॉपुलर सपना चौधरी ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमे सपना चौधरी देसी क्वीन गोविंदा और रवीना टंडन के गाने ‘अंखियों से गोली मारे’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। साथ ही इंडियन लुक में वे काफी खूबसूरत भी दिख रही हैं. इस वीडियो में उनके एक्सप्रेशन फैंस को दीवाना बना रहे हैं।
सपना के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा गोविंदा आपसे तो क्लास नहीं लेते थे तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया क्या बात है सपना बहुत खूब. फिल्हाल तो सपना पर अब हरियाणवी के साथ-साथ बॉलीवुड के गानों का भी रंग चढ़ रहा है. आपको बता दें की इस वीडियो को शेयर किए हुए अभी कुछ ही देर हुई है और अब तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है।