
हरियाणा की प्रसिद्ध नृत्यांगना (Famous dancer) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके डांस वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी माँ बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है (Gave birth to a boy)। सपना चौधरी ने पति गायक वीर साहू (Veer Sahu) के साथ फेसबुक पर लाइव आकर इस बात की जानकारी दी। इस खबर को लेकर सपना चौधरी के प्रशंसकों में काफी खुशी है, लेकिन साथ-साथ वो चकित भी हैं, क्योंकि सपना चौधरी ने कभी भी इस बात की जानकारी नहीं दी कि उनकी शादी हो गई है। उन्होंने अपनी शादी को अब तक निजी ही रखा था।