संत रविदास जयंती (Sant Ravidas Jayanti) हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ महीने में मनाई जाती है। इस बार यह जयंती रविवार 9 फरवरी 2020 को आ रही है। इस वर्ष उनका 643वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है। संत रविदास का जन्म उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी (Varanasi) शहर में हुआ था। उनकी माता का नाम कलसा देवी (Kalsa Devi) और पिता का नाम श्री संतोख दास (Santokh Das) था। संत रविदास ने लोगों को बिना भेद-भाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी। इस दिन लोग नगर कीर्तन भी निकालते हैं। इस दौरान भक्ति गीत-संगीत तथा दोहे गाए जाते हैं। भक्त उनके जन्म दिवस पर घर या मंदिर में संत रविदास की पूजा-अर्चना भी करते हैंं।