
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज (wicket keeper batsman) संजू सैमसन (Sanju Samson) को भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा संजू सैमसन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वनडे क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। सैमसन को लगातार भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उन्हें जो दुर्लभ अवसर मिले हैं, उसमें सैमसन ने अच्छा प्रदर्शन किया है और रिकॉर्ड उनके पक्ष में हैं।
संजू बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन के चाहने वालों की तादाद काफी ज्यादा है और वह लगातार उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। फीफा विश्व कप के दौरान भी संजू के फैंस उनके नाम के पोस्टर लेकर कतर (Qatar) पहुँच गए थे। हालांकि, इन सबके बावजूद संजू को लगातार टीम इंडिया में मौका नहीं मिला रहा है। इस बीच खबरें आई हैं कि संजू सैमसन को आयरलैंड के लिए खेलने का ऑफर मिला है, लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया है।