संजय राउत का हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर पर बयान कहा ‘इसके पीछे अंडरवर्ल्ड की साजिश’

जैसा कि आप सब को पता है, कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर सियासत आज कल काफी गरमाई हुई है। अब इस मामले पर शिवसेना नेता संजय राऊत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। जहाँ संजय राऊत ने कहा है कि मुंबई और राज्य में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर जो माहौल बनाया जा रहा है, उसके पीछे किसी औऱ का नही बलकि अंडरवर्ल्ड की साजिश हैं, और अंडरवर्ल्ड का पैसा है। संजय राऊत ने नवनीत राणा (Navneet Rana) और बिल्डर यूसुफ लकड़ावाला के बीच 80 लाख के लेनदेन पर सवाल उठाया और उन पर गंभीर आरोप भी लगाए। यूसुफ लकड़ावाला (Yusuf Lakdawala) की प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच हुई थी, और उसकी मौत भी हो गई है।

महाराष्ट्र गृह मंत्रालय (Maharashtra Home Ministry) के अनुसार, अगर लकड़वाला मामले में कोई नई शिकायत मिली तो उस पर कारवाई की जाएगी। और अभी तक इस मामले में कोई नई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, ये बात चुनावी पत्र में नवनीत राणा (Navneet Rana) ने पहले ही बता दी थी। ये एक पुराना मामला है। अभी तक लोकसभा सचिव को महाराष्ट्र चीफ सेक्रेटरी (Maharashtra Chief Secretary) ने अपनी रिपोर्ट नही भेजी है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, राज ठाकरे को औरंगाबाद में 1 मई की रैली के लिए परमिशन दे जा सकती है. लेकिन इस रैली को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन नियमों को तय करेगा। इस बीच गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Home Minister Dilip Walse Patil) और मुंबई सीपी के बीच गृहमंत्री निवास पर अहम बैठक शुरू है।