संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ भी मुसीबतों में पड़ी

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली (Director sanjay leela bhansali) एक बार फिर अपनी नई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को लेकर चर्चा में हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्में वैसे तो बेहद ही शानदार होती हैं, लेकिन अक्सर विवादों में फंस जाती हैं। अब खबर आई है कि उनकी नई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बनने के दौरान ही विवादों में फंस गई है। दरअसल इस फिल्म पर गंगूबाई के परिवार वालों ने आपत्ति जताते हुए बॉम्बे सिटी सिविल कोर्ट में हुसैन जैदी, संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट (Hussain Zaidi, Sanjay Leela Bhansali and Alia Bhatt) के खिलाफ 22 दिसंबर को मुकदमा दायर किया है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई की फिल्म सिटी में जारी है। शूटिंग के लिए सेट डिजाइनिंग पर तकरीबन साढ़े छह करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं। हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर आधारित इस फिल्म में डॉन गंगूबाई की कहानी दिखाई जाएगी। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। बताया जाता है कि उन्हें उनके पति ने महज पांच सौ रुपए के लिए बेच दिया था। इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गई थीं। इस दौरान उन्होंने मजबूर लड़कियों के लिए भी बहुत काम किए। यह एक महिला प्रधान फिल्म हैI इसमें अजय देवगन का कैमियो भी देखने को मिलेगा। हालांकि इस फिल्म में अजय देवगन गंगूबाई के प्रेमी के रोल में नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक के रोल में होंगे। फिल्‍म दो अलग-अलग हिस्सों पर आधारित है। एक हिस्‍सा विभाजन से पहले का है, वहीं दूसरा भाग आठवें दशक का है। 1946 के कमाठीपुरा को दिखाने के लिए भंसाली वहां 10 से ज्‍यादा बार जा चुके हैं और सेट को असली रूप देने के लिए कई पुराने वास्‍तुकारों से भी मिल चुके हैं।