संजय कोठारी भारत के नए सीवीसी

आज देश के नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति कर दी गई है। राष्ट्रपति भवन (President House) में आज सुबह 10:30 बजे आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने आईएएस अधिकारी संजय कोठारी (IAS officer Sanjay Kothari) को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (Chief Vigilance Commissioner, CVC) के रूप में शपथ दिलाई। कोठारी हरियाणा कैडर के 1978 बैच के अधिकारी हैं। वे कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव पद से जून 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद नवंबर 2016 में उन्हें लोक उद्यम चयन बोर्ड का प्रमुख नियुक्त किया गया था। फिर जुलाई 2017 में उन्हें राष्ट्रपति के सचिव पद के लिए चुना गया था।