आज से दिल्ली में सैनिटाइजेशन शुरू

आज से दिल्ली में सील किेए गए हॉटस्पॉट इलाकों में सैनिटाइजेशन (Sanitization of Hotspot Areas in Delhi) का काम शुरू किया जा रहा है। कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने अब तक 43 हॉटस्पॉट इलाकों को सील किया गया है। इन सील इलाकों को रेड जोन (Red Zone) और हाई-रिस्क जोन को ऑरेंज जोन (Orange Zone) का नाम दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के मुताबिक इन इलाकों में सोमवार से सैनिटाइजेशन का बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा। दिल्ली में कोरोना से अब तक 1,154 लोग संक्रमित हो  चुके हैं तथा 24 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा तबलीगी जमात के 746 लोग इसमें शामिल हैं। कल राजधानी में 85 नए मामले आए और 5 लोगों की मौत हो गई।