
15 जून 1929 को बॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका सुरैया (Suraiya) का जन्म अविभाजित पंजाब के गुजरांवाला (Gujranwala) में हुआ था। इनका पूरा नाम सुरैया जमाल शेख (Suraiya Jamal Sheikh) था। इन्होंने बाल अवस्था में ही फिल्मों में अभिनय शुरू कर दिया था। 1948 में आई ताजमहल फिल्म में मुमताज के अभिनय के लिए उन्हें चुना गया था। सुरैया एक अच्छी गायिका थी, और कई फिल्मों में इन्होंने गाने गाए। इन्होंने एक से एक हिट फिल्में दीं जैसे अनमोल घड़ी, परवाना, काजल, बड़ी बहन, दिल्लगी और मिर्जा गालिब। 1963 में आई ‘रुस्तम सोहराब’ इनकी आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म के बाद इन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था। 31 जनवरी 2004 को इनका निधन हो गया।