सैनडिस्क ने पेश किया एक टीबी का यूएसबी पेनड्राइव

अब बहुत ज्यादा डाटा होने पर आपको हार्डड्राइव साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है। सैनडिस्क (SanDisk) ने यूएसबी टाइप-सी वाला एक टीबी (टेराबाइट) का पेनड्राइव (PenDrive) पेश किया है, जिसमें एक तरफ यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर है और दूसरी तरफ यूएसबी ए। इसका इस्तेमाल आप  स्मार्टफोन, टेबलेट, नोटबुक, पर्सनल कंप्यूटर (Personal computer) में कर सकते हैं। यह पेनड्राइव प्रीलोडेड सैनडिस्क मेमोरी जोन एप के साथ आता है, जिससे यूजर को कंटेंट को मैनेज करने में आसानी होती है। इसकी मदद से आप अलग-अलग डिवाइस से कंटेंट को ट्रांसफर कर सकते हैं। यह नई सैनडिस्क ड्राइव मेटल की है। इसमें यूएसबी 3.1 जेन वनड्राइव ऑफर किया जा रहा है, जो 150 एमबी/ एस की स्पीड डाटा रीड कर पाएगा। यह 32, 64, 128, 512 और 1टीबी के वेरिएंट में उपलब्ध है। एक टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹13,529 रुपये है।