
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) पिछले काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित हैं (Suffering from Cancer)। अपना इलाज करवाने के लिए आज वे दुबई चले गए हैं (Went to Dubai for treatment)। उनके साथ उनकी पत्नी मान्यता दत्त भी गई हैं। इसकी जानकारी खुद मान्यता दत्त ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करके दी है। इस तस्वीर में कैप्शन में लिखा हुआ है इनरूट लाइफ। इससे पहले अभी तक संजय दत्त मुंबई में ही अपना इलाज करा रहे थे। अब आगे के इलाज के लिए उन्हें दुबई जाना पड़ा है। संजय दत्त के प्रशंसकों को पूरी उम्मीद है कि वे बिल्कुल ठीक होकर वापिस मुंबई लौटेंगे।