सैमसंग ने भारत में पेश किया गैलेक्सी M31s

सैमसंग (Samsung) ने लंबे इंतजार के बाद आज भारतीय बाजार में अपना नया और दमदार स्मार्टफोन पेश किया है। पिछले कुछ दिनों में सैमसंग जहां कम बजट के स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार चुका है, वहीं आज मध्यम बजट में अपनी दावेदारी पेश करते हुए सैमसंग गैलेक्सी M31s (Samsung galaxy M31s) स्मार्टफोन भारत में पेश कर दिया है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 19,499 रुपये है, जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 21,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप होगा। बताया गया है कि फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होगा। यह फोन 25W तेज चार्जिंग गति के साथ आयेगा और इसमें 6,000mAh की बैटरी होगी। आने वाली 6 अगस्त से यह बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा।