सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप पेश

सैमसंग (Samsung) ने आखिरकार अपने दूसरे मुड़ने वाले फोन (Foldable) सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप (Samsung Galaxy Z Flip) को विश्व स्तर (Global Level) पर पेश कर दिया है। इस फोन में 425 ppi और 21.9:9 के आस्पेक्ट रेशो के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है। फोन में दिया गया छोटा सेकंडरी कवर डिस्प्ले 1.06 इंच का है। फोन का मेन डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है। इसमें आपको 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। बाहर की तरफ फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा OIS सपॉर्ट और 8X डिजिटल जूम से लैस है। जबकि अनफोल्ड करने के बाद इसकी स्क्रीन 6.9mm की हो जाती है। इसमें 3,300 MAH की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में साइड माइंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत $1,380 रखी है।