
सैमसंग (Samsung) देश में अपना नया स्मार्टफोन ‘Max Up’ गैलेक्सी एम02एस (Galaxy m02s) पेश करने के लिए तैयार है। गैलेक्सी एम02एस को भारत में 7 जनवरी को पेश किया जाएगा। इस फोन से दोपहर 1 बजे पर्दा उठाया जाएगा। इस हैंडसेट को अमेजॉन इंडिया और सैमसंग इंडिया स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी एम02एस लोकप्रिय गैलेक्सी एम सीरीज का ऑल-राउंडर फोन है। सैमसंग का कहना है कि इस फोन में किफायती दाम में मैक्स डिस्प्ले और मैक्स परफॉर्मेंस मिलेगी। गैलेक्सी एम02एस के साथ कंपनी 10 हजार रुपये से कम वाले इस फोन में कई खूबियां ला रही है। इसमें 6.5 इंच स्क्रीन एचडी+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले होगी जो बेहतरीन देखने का अनुभव देगी।
गैलेक्सी एम02एस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 4GB रैम दी जाएगी। गौर करने वाली बात है कि सैमसंग 10 हजार रुपये से कम में पहली बार 4GB रैम वाला हैंडसेट ला रही है। फोन में 5000mAh बैटरी होगी। फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह मीडिया स्ट्रीमिंग, गेमिंग, फोटोग्राफी और बेहतरीन ब्राउजिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।