समाजवादी पार्टी ने जारी की तीसरी सूची

अगले महीने उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly elections)  होने वाले है। जिसको लेकर राज्‍य की विभिन्‍न दलों की ओर से प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा करने का सिलसिला लगातार जारी है। आज अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने 56 प्रत्‍याशियों की तीसरी सूची जारी की है। इस सूची में इटावा से लेकर आजमगढ़ सीट (Azamgarh seat) तक के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा की गई है। इस सूची में सपा सबसे दिलचस्‍प नाम दारा सिंह चौहान का है। दारा सिंह चौहान को घोसी सीट से उम्‍मीदवार बनाया गया है। वह हाल ही में बीजेपी (BJP) छोड़ कर अखिलेश की सपा का दामन थामा था। सपा की ओर से अभी तक प्रत्‍याशियों की 3 सूची जारी हो चुकी है।

आपको बता दें कि पहली सूची में 159, दूसरी सूची में 39 और तीसरी सूची में 56 प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा की जा चुकी है। इस तरह अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने विधानसभा की कुल 403 में से अब तक 254 सीटों के लिए उम्‍मीदवार तय कर दिए हैं। अब 149 सीटों के लिए प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा शेष है। बता दें कि बीजेपी, कांग्रेस, बसपा जैसी पार्टियों ने भी पहले और दूसरे चरण की सीटों के लिए प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है।