आज होगा पेश सलमान का गाना!

आज अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अपने प्रशंसकों के लिए एक गाना लेकर आ रहे हैं। यह सूचना उन्होंने अपने मीडिया अकाउंट पर दी है। दरअसल, आजकल लॉकडाउन (Lockdown) के कारण, सलमान पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस मे ही फँसे हुए हैं। वे लगातार अपने वीडियो संदेश के जरिये, लोगों से घर मे रहने की अपील कर रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी कि वे अपना ‘बीइंग सलमान खान’ नाम का यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रहे हैं। आज इसी यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर उनका यह गाना रिलीज़ होगा। इस गाने के बोल खुद सलमान खान और हुसैन दलाल (Hussain Dalal) ने मिलकर लिखे हैं। साजिद-वाजिद ने इस गाने में संगीत दिया है और सलमान खान ने खुद इस गाने को अपनी आवाज़ दी है। गाने के बोल हैं- प्यार करो ना।