
फिल्म ‘बैड बॉय’ से बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री कर रहे, मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के छोटे बेटे नमाशी चक्रवर्ती (Namashi Chakraborty) की फिल्म का पहला पोस्टर, शनिवार को सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया (Social media) पर साझा किया है। राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नमाशी के साथ अभिनेत्री अमरीन कुरैशी (Amrin Qureshi) को भी लांच किया जा रहा है। अमरीन फिल्म निर्माता साजिद कुरैशी (Sajid Qureshi) की बेटी है। सलमान द्वारा पोस्टर लांच करने पर नमाशी ने कहा है कि उनकी खुशी सातवें आसमान पर है। उन्होंने बताया कि इस लॉन्च की खबर को सुनकर उनके पापा मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है कि उनके और अमरीन के साथ सलमान खान का आशीर्वाद है। दोनों खूब मेहनत से काम करो। ‘बैड बॉय’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी बेंगलुरू की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है। सिनेमा हॉल खुलने पर इस फ़िल्म को रिलीज किया जाएगा।