![2](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/12/2-10-696x497.jpg)
कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना भगवान राम (Lord RAM) से करने पर लेकर वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान ख़ुर्शीद (Salman Khurshid) ने सफ़ाई दी है। उन्होंने मंगलवार (27 दिसंबर 2022) को कहा ‘किसी की तुलना भगवान से नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वह उन लोगों की सराहना करते हैं जो भगवान के मार्ग पर चलते हैं। यदि कोई तपस्या करता है और किसी के व्यवहार में ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ देखते हैं, तो क्या हम उसकी प्रशंसा नहीं कर सकते?’
गौरतलब है कि सोमवार को मुरादाबार सर्किट हाउस पहुंचे सलमान ख़ुर्शीद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की क्षमता को असीमित बताते हुए उन्हें न सिर्फ ‘योगी’ और ‘सुपर ह्यूमन’ बताया, बल्कि उनकी तुलना भगवान राम से भी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी उनके पक्ष में हैं।