
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (Superstar Chiranjeevi) ने एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है। आपको पता होगा की फिल्म गॉडफादर (godfather) में सलमान खान कैमियो है। खास बात इस फिल्म के लिए सलमान खान ने कोई फीस चार्ज नहीं कि है। लेकिन, हाल ही में सलमान खान को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जिसने भी को चौंका दिया है। अब खबर आ रही है कि सलमान खान ने गॉदफादर को छोड़ने की धमकी दें डाली है। अब ये खबर आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं फैंस को ये चिंता सताई जा रही है और वह इस बात को सोचकर परेशान है कि आखिरकार ऐसी क्या बात हुई कि जिसको लकेर सलमान खान का पारा इतना ज्यादा हाई हो गया है।