सलमान खान ने सुम्बुल तौकीर को लगाई फटकार

बिग बॉस 16 (bigg boss 16) के घर में शुक्रवार और शनिवार का दिन बेहद खास होता है। इस दिन बिग बॉस के होस्ट सलमान खान घर के सभी कंटेस्टेंट्स (Contestants) से बातचीत करते हैं। इस दौरान सलमान कई कंटेस्टेंट्स की जहां तारीफ करते हैं, वहीं बहुत से कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास भी लगाते रहते हैं। इस बार शुक्रवार के वार में सलमान खान ने सुम्बुल तौकीर और शालीन भनोट की जमकर क्लास लगाई है। जिसमें सुम्बुल तौकीर सलमान खान के आगे हाथ जोड़कर घर जाने की मांग कर रही हैं। वहीं सलमान खान कहते हैं कि जाओ रोका किसने है।

सलमान खान सुम्बुल तौकीर से पूछते हैं कि आप इस लड़ाई में क्यों और कैसे आए। इस पर सुम्बुल कहती हैं कि वह शालीन और एमसी स्टैन को सिर्फ ये समझा रही थीं कि गाली गलौज मत कीजिए। फिर सलमान खान टीना दत्ता से पूछते हैं कि आपको क्या लगता है कि क्या ये सिर्फ दोस्ती है या वह शालीन के लिए ओब्सेस हैं। टीना इसका जवाब हाँ में देती हैं।