सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी

बॉलीवुड (Bollywood) मेगास्टार सलमान खान (Salman Khan) को एक ई-मेल (E-mail) में जान से मारने की ताजा धमकी मिली है। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। इसकी जानकारी सूत्रों ने रविवार को दी। अभिनेता के एक करीबी सहयोगी को भेजे गए ई-मेल में माफिया डॉन लॉरेंस बिश्नोई के एक हालिया साक्षात्कार का हवाला दिया गया, जिसमें दावा किया गया था कि उसके जीवन का उद्देश्य सलमान खान को मारना था।

जिसके बाद बांद्रा पुलिस कार्रवाई में जुट गई, बांद्रा पश्चिम में सलमान के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी और नवीनतम घटनाक्रम की जाँच शुरू कर दी, बिश्नोई और उसके सहयोगी गोल्डी बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया। ईमेल, हिंदी में, रोहित गर्ग का था, जो अभिनेता के साथ बात करना चाहता था और टीम सलमान की शिकायत ते बाद पुलिस ने उसका नाम भी लिया है।